Stock market : 8 मई के वोलेटाइल मार्केट में भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद हुए है। निफ्टी आज 24300 से नीचे चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 411.97 अंक या 0.51 फीसदी गिरकर 80,334.81 पर और निफ्टी 140.60 अंक या 0.58 फीसदी गिरकर 24,273.80 पर बंद हुआ। आज लगभग 1256 शेयरों में बढ़त हुई, 2497 शेयरों में गिरावट आई तथा 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
