Get App

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 15 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Share Market : आज पूरे कारोबारी सत्र के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली। मजबूत शुरुआत के बाद इंडेक्स में तेजी आई। जिसका मुख्य वजह मेटल और आईटी स्टॉक्स में तेजी रही। हालांकि, बैंकिंग शेयरों में आई अचानक गिरावट ने निफ्टी को एक बार तो निगेटिव जोन में धकेल दिया

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 14, 2025 पर 4:53 PM
Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 15 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market cues : एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 24,400 के अहम सपोर्ट स्तर से ऊपर रहेगा, तब तक तेजड़िये बाजार पर अपनी पकड़ बनाए रखेंगे। निकट अवधि में निफ्टी 24,850-25,000 की रेंज की ओर बढ़ सकता है

Stock market : 14 मई को वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 182.34 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 81,330.56 पर और निफ्टी 88.55 अंक या 0.36 फीसदी बढ़कर 24,666.90 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2749 शेयरों में बढ़त हुई है, 1085 शेयरों में गिरावट आई तथा 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

टाटा स्टील, श्रीराम फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और इटरनल निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि एशियन पेंट्स, सिप्ला, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी में गिरावट रही। मिड और स्मॉलकै इंडेक्स ने सेंसेक्स-निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.6 फीसदी की बढ़त हुई है। सेक्टोरल इंडेक्सों में बैंक को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। रियल्टी,तेल एवं गैस,टेलीकॉम,मीडिया, आईटी और मेटल इंडेक्स में 1-2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज पूरे कारोबारी सत्र के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली। मजबूत शुरुआत के बाद इंडेक्स में तेजी आई। जिसका मुख्य वजह मेटल और आईटी स्टॉक्स में तेजी रही। हालांकि, बैंकिंग शेयरों में आई अचानक गिरावट ने निफ्टी को एक बार तो निगेटिव जोन में धकेल दिया । इस झटके के बावजूद निफ्टी धीरे-धीरे संभला और कारोबारी सत्र के अंत में 88.55 अंकों की बढ़त के साथ 24,666.90 पर बंद हुआ।

मेटल और आईटी के अलावा रियल्टी और एनर्जी सेक्टर ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। छोटे-मझोले शेयरों में तेजी बनी रही, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.11 फीसदी और 1.44 फीसदी बढ़े और फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करते दिखे। तकनीकी नजरिए से देखें तो डेली चार्ट एक छोटी ग्रीन कैंडल केबनाने से संकेत मिलता है बाजार सतर्कता बनाए रखते हुए तेजी का नजरिया बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें