Stock market : 14 मई को वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 182.34 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 81,330.56 पर और निफ्टी 88.55 अंक या 0.36 फीसदी बढ़कर 24,666.90 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2749 शेयरों में बढ़त हुई है, 1085 शेयरों में गिरावट आई तथा 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
