Experts Views: मार्केट आउटलुक पर बातचीत करते हुए Alchemy Capital Management के Quant Head और फंड मैनेजर आलोक अग्रवाल ने कहा कि इस समय BSE 500 के आधे से ज्यादा स्टॉक 36 फीसदी से भी ज्यादा गिर चुके हैं। हम इस समय बेयर मार्केट के दौर से गुजर रहे हैं। अब तक जब भी कोई इतना बड़ा करेक्शन आया था तो इसकी वजह कोई सकंट या स्कैम रहा था। लेकिन बार की गिरावट में ऐसी कई क्राइसिस नहीं है। इस गिरावट में इकोनॉमिक सुस्ती, कंपनियों की आय में गिरावट और ग्लोबल परेशानियों का अहम रोल रहा है।