Get App

Market outlook : इस समय पैनिक करने का नहीं, निवेश बढ़ाने का है अच्छा मौका -आलोक अग्रवाल

Market Views:आलोक अग्रवाल की राय है कि ऐसी गिरावट के बाद बाजार में निवेश के मौके होते हैं। ये पैनिक करने का नहीं, निवेश बढ़ाने का समय है। आलोक की राय है कि इस समय कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी स्पेस में अच्छे मौके हैं। लार्ज प्राइवेट बैंकों पर भी उनका पॉजिटिव नजरिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 3:55 PM
Market outlook : इस समय पैनिक करने का नहीं, निवेश बढ़ाने का है अच्छा मौका -आलोक अग्रवाल
आलोक अग्रवाल का मानना है कि अधिकांश शेयरों में 35 फीसदी से ज्यादा करेक्शन होने के बाद अब लेवल्स काफी आकर्षक हो गए हैं। हालांकि सेंटीमेंट काफी खराब हैं

Experts Views: मार्केट आउटलुक पर बातचीत करते हुए Alchemy Capital Management के Quant Head और फंड मैनेजर आलोक अग्रवाल ने कहा कि इस समय BSE 500 के आधे से ज्यादा स्टॉक 36 फीसदी से भी ज्यादा गिर चुके हैं। हम इस समय बेयर मार्केट के दौर से गुजर रहे हैं। अब तक जब भी कोई इतना बड़ा करेक्शन आया था तो इसकी वजह कोई सकंट या स्कैम रहा था। लेकिन बार की गिरावट में ऐसी कई क्राइसिस नहीं है। इस गिरावट में इकोनॉमिक सुस्ती, कंपनियों की आय में गिरावट और ग्लोबल परेशानियों का अहम रोल रहा है।

आलोक अग्रवाल का मानना है कि अधिकांश शेयरों में 35 फीसदी से ज्यादा करेक्शन होने के बाद अब लेवल्स काफी आकर्षक हो गए हैं। हालांकि सेंटीमेंट काफी खराब हैं। बॉटम कहां बनेगा ये बताना बहुत मुश्किल है। लेकिन ये हम पक्के तौर पर कह सकते हैं कि BSE 500 के 87 फीसदी से ज्यादा स्टॉक 200 डे एवरेज के नीचे चल रहे हैं। ऐसा पिछले 20 साल में करीब 10 बार हुआ होगा। ऐसे मौकों में हमें निश्चित तौर पर निवेश करना चाहिए। बाजार में दिख रहे ये लेवल्स पैनिक करने को नहीं हैं। इन लेवल्स में हमें अपने पोर्टफोलियो में और शेयर जोड़ने चाहिए।

Stock Picks : निफ्टी में अभी 200 अंकों की और गिरावट मुमकिन, NBFC शेयरों में होगी कमाई- श्रीकांत चौहान

आलोक अग्रवाल की राय है कि ऐसी गिरावट के बाद बाजार में निवेश के मौके होते हैं। ये पैनिक करने का नहीं, निवेश बढ़ाने का समय है। आलोक की राय है कि इस समय कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी स्पेस में अच्छे मौके हैं। लार्ज प्राइवेट बैंकों पर भी उनका पॉजिटिव नजरिया है। कंज्यूमर वाले NBFCs पर भी उनका पॉजिटिव नजरिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें