Market Outlook: पॉजिटीव ग्लोबल संकेत , घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार में जारी खरीदारी के दम पर 13 सितंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स शानदार बढ़त लेकर फ्रेश रिकॉर्ड हाई पर बंद होते नजर आए। 13 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेसेंक्स 1707.01 अंक यानी 2.10 फीसदी की बढ़त के साथ 82,890.94, के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 इंडेक्स 504.35 अंक यानी 2.02 फीसदी की मजबूती के साथ 25,356.50. के स्तर पर बंद हुआ। 12 सितंबर के कारोबारी सत्र में निफ्टी50 और बीएसई सेंसेक्स ने क्रमशः 25,433.35 और 83,116.19 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचे।
