आज बाजार में आखिरी घंटे में शानदार रिकवरी दिखी। निफ्टी नीचे से 232 अंक सुधरकर 15,700 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स भी नीचे से करीब 750 अंको की सुधार के साथ 52,350 के करीब क्लोज हुआ। साथ ही निफ्टी बैंक में नीचे से 650 अंको की सुधार दर्ज की गई। आज के सेशन में मेटल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में अच्छी बिकवाली देखने को मिली। जबकि FMCG शेयरों में रिकॉर्ड बाइंग हुई।
