Get App

Taking Stock:बाजार में आखिरी घंटे में शानदार रिकवरी, निफ्टी 8 अंक गिरकर 15683 पर हुआ बंद

मिडकैप और स्मालकैप शेयरों पर भी दबाव रहा। मेटल, रियल्टी, ऑटो शेयरों में बिकवाली रही.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 19, 2021 पर 9:42 AM
Taking Stock:बाजार में आखिरी घंटे में शानदार रिकवरी, निफ्टी 8 अंक गिरकर 15683 पर हुआ बंद

आज बाजार में आखिरी घंटे में शानदार रिकवरी दिखी। निफ्टी नीचे से 232 अंक सुधरकर 15,700 के स्तर पर बंद हुआ।  सेंसेक्स भी नीचे से करीब 750 अंको की सुधार के साथ 52,350 के करीब क्लोज हुआ। साथ ही निफ्टी बैंक में नीचे से 650 अंको की सुधार दर्ज की गई। आज के सेशन में मेटल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में अच्छी बिकवाली देखने को मिली। जबकि FMCG शेयरों में रिकॉर्ड बाइंग हुई।

आज मिडकैप और  स्मालकैप शेयरों पर भी दबाव रहा।  मेटल, रियल्टी, ऑटो शेयरों में बिकवाली रही। PSE और एनर्जी शेयरों में गिरावट रही। वहीं, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। सेंसेक्स 21 प्वाइंट चढ़कर 52,344 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 8 प्वाइंट गिरकर 15,683 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 47 प्वाइंट गिरकर 34,558 पर क्लोज हुआ। जबकि मिडकैप 280 प्वाइंट गिरकर 26,496 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट रही।

आज के कारोबार में रुपए में भी मजबूती दिखी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 22 पैसे मजबूत होकर  74.08 के मुकाबले 73.86 पर बंद हुआ है। आज एफएमसीजी को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। एनर्जी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1-2 फीसदी फिसले हैं।

कैपिटल वाया (CapitalVia Global Research) के आशीष बिस्वास (Ashis Biswas) ने बाजार पर अपनी राय रखते हुए कहा कि बाजार में आज सुस्ती देखने को मिली और इसने 15600 के सपोर्ट लेवल को होल्ड करने की कोशिश की और इसमें सफलता भी मिली। बाजार को उम्मीद है कि 15,600 का स्तर निफ्टी के लिए सपोर्ट का काम करेगा। टेक्निकल इंडीकेटर भी बाजार में साइडवेज करेक्शन का संकेत दे रहे हैं। बाजार के एक बार फिर ऊपर का रुख पकड़ने के पहले अभी कुछ और कारोबारी सत्रों में हमें साइडवेज करेक्शन देखने को मिल सकता है।

इस पूरे हफ्ते की बात करें तो इस हफ्ते Nifty और Sensex में 0.7 फीसदी और 0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

ONGC, Coal India, NTPC, UPL और  JSW Steel आज निफ्टी के सबसे बड़े लूजर रहे। वहीं, Adani Ports, HUL, Bajaj Auto, Bharti Airtel और Grasim Industries आज के टॉप गेनर रहे।

BSE पर आज metal, power and oil & gas इंडेक्स में 1.7-2.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं,  FMCG इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें