Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अब तक की पूरी रैली शॉर्ट कवरिंग से आई है। कल पहली बार FIIs ने कैश में कम बिकवाली की है। कैश में FIIs की बिकवाली 10 जनवरी के बाद सबसे कम रही। पिछले 5 दिनों में FIIs ने 1,26,138 शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट कवर किए हैं । कल की रैली में रैली जैसी लग रही थी। इसके पहले 2 दिन की रैली में पोर्टफोलियो पिटे थे। कल पोर्टफोलियो की अच्छी खासी रिकवरी हुई। आज मंथली एक्सपायरी है, एक रिस्क रहेगा रैली फेल होने का अगर 22,800 टूटा तो बड़ी बिकवाली होगी। अगर 20 DEMA के ऊपर निकले तो शॉर्ट कवरिंग बढ़ेगी । अलर्ट 20 DEMA 23,350 पर है। फ्लैट शुरुआत का मतलब होगा ऑप्शन राइटर्स की ऐश। कल ऑप्शन प्रीमियम काफी महंगे थे