Get App

Market This week: आरबीआई का डबल डोज, 2 हफ्ते की गिरावट पर लगा ब्रेक, इस हफ्ते वीकली आधार पर बाजार में दिखी बढ़त

Market This week: बीते हफ्ते Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। उसके बाद HDFC Bank, Eternal, Mahindra and Mahindra का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ Tata Consultancy Services, Tata Steel, Bajaj Finserv के मार्केटकैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2025 पर 11:56 AM
Market This week: आरबीआई का डबल डोज, 2 हफ्ते की गिरावट पर लगा ब्रेक, इस हफ्ते वीकली आधार पर बाजार में दिखी बढ़त
भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ और घरेलू मुद्रा 6 जून को 85.63 प्रति डॉलर पर बंद हुई।

Market This week: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो दर में 50 बेसिंस प्वाइंट की कटौती और सीआरआर में 100 बेसिंस प्वाइंट की कटौती के कारण 2 सप्ताह से चली आ रही गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए 6 जून को समाप्त हफ्ते में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

06 जून को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई का सेंसेक्स 737.98 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 82,188.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 252.35 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 25,003.05 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। Swiggy, DLF, Eternal, Hindustan Zinc, SRF, SBI Cards & Payment Services, Shriram Finance, JSW Energy, ICICI Lombard General Insurance Company बीएसई लॉर्जकैप के टॉप गेनर रहें।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Brainbees Solutions, Prestige Estates Projects, Godrej Industries, LT Finance, Muthoot Finance मिडकैप के टॉप गेनर रहा। वहीं दूसरी तरफ Aditya Birla Fashion & Retail, Suzlon Energy, Sona BLW Precision Forgings, Alkem Laboratories, Ola Electric Mobility, Deepak Nitrite टॉप लूजर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें