पिछले हप्ते मजबूत बढ़त दर्ज करने के बाद, ट्रेड पॉलिसी पर बनी अनिश्चितता और अमेरिका में मंदी की आशंकाओं के बीच कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण भारतीय बाजार दबाव में रहे। हालांकि,औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के अच्छे घरेलू आंकड़ों ने कुछ राहत प्रदान की। सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 503.67 अंक या 0.67 प्रतिशत गिरकर 73,828.91 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 155.3 अंक या 0.68 प्रतिशत गिरकर 22,397.20 पर बंद हुआ।
