Market trend : बुधवार, 23 जुलाई को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने मज़बूती के साथ शुरुआत की। अमेरिका और जापान के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद ग्लोबल संकेत मजबूत नजर आ रहे है। इससे आगे और समझौतों की उम्मीदें बढ़ीं हैं। जल्दी ही अमेरिका और भारत के बीच भी ट्रेड डील हो सकती है। ऑटो, आईटी और तेल एवं गैस शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। जबकि ब्रॉडर मार्केट में मामूली बदलाव के साथ शुरुआत हुई। निफ्टी पर टाटा मोटर्स, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, मारुति सुजुकी, एलएंडटी और कोल इंडिया सबसे ज्यादा तेजी दिखा रहे हैं।
