बाजार के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए JM Financial Services के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि 1000 अंकों की तेजी के बाद एक पुल बैक की उम्मीद थी। शुक्रवार को निफ्टी ने 23400 के आसपास सपोर्ट लेते हुए एक पुल बैक दिखाया। लेकिन आज का बाजार का मूव खबरों पर आधारित है। ट्रंप के बयानों के चलते बाजार पर आज दबाव है। 23400 के आसपास रिस्क रिवॉर्ड अच्छा तो है लेकिन क्लोजिंग बेसिस पर हमें थोड़ा वेट कर लेना चाहिए। 23200 का लेवल निफ्ची के लिए मेक ऑर ब्रेक लेवल है। निफ्टी 23200 टूटा तो गिरावट बढ़ सकती है। वहीं, अगर 23200 नहीं टूटा तो तेजी बढ़ेगी। हमें वेट एंड वॉच मोड में रहते हुए 1-2 सेशन ट्रेडिंग से बचना चाहिए।