Get App

Market trend: एक-दो सेशन ट्रेडिंग करने से बचें, सिर्फ FMCG शेयरों में दिख रही सर छुपाने का जगह

राहुल शर्मा ने कहा कि 23400 के आसपास रिस्क रिवॉर्ड अच्छा तो है लेकिन क्लोजिंग बेसिस पर हमें थोड़ा वेट कर लेना चाहिए। 23200 का लेवल निफ्ची के लिए मेक ऑर ब्रेक लेवल है। निफ्टी 23200 टूटा तो गिरावट बढ़ सकती है। वहीं, अगर 23200 नहीं टूटा तो तेजी बढ़ेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 2:38 PM
Market trend: एक-दो सेशन ट्रेडिंग करने से बचें, सिर्फ FMCG शेयरों में दिख रही सर छुपाने का जगह
राहुल के मुताबिक ब्रिटानिया का सेटअप काफी अच्छा लग रहा है। ये स्टॉक शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों ही चार्ट पर बहुत अच्छा लग रहा है

बाजार के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए JM Financial Services के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि 1000 अंकों की तेजी के बाद एक पुल बैक की उम्मीद थी। शुक्रवार को निफ्टी ने 23400 के आसपास सपोर्ट लेते हुए एक पुल बैक दिखाया। लेकिन आज का बाजार का मूव खबरों पर आधारित है। ट्रंप के बयानों के चलते बाजार पर आज दबाव है। 23400 के आसपास रिस्क रिवॉर्ड अच्छा तो है लेकिन क्लोजिंग बेसिस पर हमें थोड़ा वेट कर लेना चाहिए। 23200 का लेवल निफ्ची के लिए मेक ऑर ब्रेक लेवल है। निफ्टी 23200 टूटा तो गिरावट बढ़ सकती है। वहीं, अगर 23200 नहीं टूटा तो तेजी बढ़ेगी। हमें वेट एंड वॉच मोड में रहते हुए 1-2 सेशन ट्रेडिंग से बचना चाहिए।

राहुल का कहना है कि आज के सेशन में सिर्फ एफएमसीजी में सर छुपाने का जगह दिख रही है। राहुल ने कहा कि आज शॉर्ट करके कमाने के मौके ज्यादा दिख रहे हैं। उनकी सीडीएसएल में बिकवाली करने की सलाह है। उनका मानना है कि 1300 रुपए के आसपास दिख रहे इस स्टॉक में 1240 रुपए तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही नॉल्को में भी बिकवाली का दांव लगाया जा सकता है। इस स्टॉक ने 200 डे मूविंग एवरेज तोड़ दिया है। इस स्टॉक में नीचे की तरफ 185 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है।

MTNL Share price : वित्त मंत्रालय ने MTNL को दिवालिया घोषित करने से रोका, स्टॉक को लगे पंख

अगर किसी को खरीदारी करनी तो राहुल के मुताबिक ब्रिटानिया का सेटअप काफी अच्छा लग रहा है। ये स्टॉक शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों ही चार्ट पर बहुत अच्छा लग रहा है। ये स्टॉक 4800-4900 रुपए के आसपास एक बेस बना चुका है। पोजीशन ट्रेडिंग के नजरिए से या डिलिवरी के लिए ब्रिटानिया को खरीदा जा सकता है। इसके लिए 4800 रुपए का क्लोजिंग स्टॉपलॉस लगाएं। दो से तीन महीनों में इस स्टॉक में 5500 रुपए के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें