Market Trade setup : निफ्टी ने शुक्रवार की कुछ बढ़त गंवा दी और 23 जून को 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। इंडेक्स कल दायरे में घूमता रहा। ये बुल्स और बियर्स के बीच अनिर्णय की स्थिति का संकेत है। इससे कंसोलीडेशन जारी रहने का भी संकेत मिलता है है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगामी कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स के 24,800-25,100 के दायरे में घूमते रहने की उम्मीद है। जब तक कि यह किसी भी तरफ निर्णायक बढ़त लेकर बंद नहीं होता तब तक रेंज बाउंड कारोबार होता रहेगा। 25,100 से ऊपर जाने पर निफ्टी में 25,200 का स्तर देखने को मिल सकता है। इससे ऊपर टिके रहने नई तेजी का रास्ता खुल सकता है। हालांकि, 24,800 से नीचे जाने पर तत्काल सपोर्ट 24,700 पर है। इस स्तर से नीचे टूटने पर इंडेक्स 24,500 की ओर गिर सकता है।
