आईटी शेयरों में मजबूती से निफ्टी को सपोर्ट मिल रहा है। 25,000 के स्तर से ऊपर बने रहने से फॉलो-थ्रू बुलिश मोमेंटम की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि प्रमुख कॉल राइटर्स ने अपनी पोजीशन को हायर स्ट्राइक्स में बदलना शुरू कर दिया है, जिससे बुलिश स्ट्रक्चर को और मजबूती मिली है। 25,100 के पार जाने पर 25,250 की ओर मजबूत अपस्ट्रीम मोमेंटम को फिर से जगा सकती है, जिससे प्रमुख कॉल राइटर्स शॉर्ट-कवरिंग के लिए मजबूर हो सकते हैं, जिससे और तेजी आएगी। दूसरी ओर सपोर्ट ज़ोन ऊपर की ओर बढ़ गए हैं और 24,800 की ओर गिरावट से एक्युमुलेशन देखने को मिल सकता है। एट-द-मनी स्ट्राइक्स के पास पुट राइटर्स की मजबूत पोजीशनिंग इस नजरिए को और मजबूती देती है। जब तक निफ्टी निर्णायक रूप से 24,770 के स्तर को पार नहीं कर जाता, तब तक बुलिश मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है। फ़िलहाल, "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति सबसे बेहतर रणनीति होगी। 25,200 के ऊपर के ब्रेकआउट पर नज़र रखें। इसके ऊपर जाने पर अगले चरण की तेजी देखने को मिल सकती है।