Market insight : बाजार को कई मोर्चों पर राहत मिली है। इधर भारत-पाक तनाव घटा है, उधर यूक्रेन और रूस भी युद्धविराम की ओर बढ़ रहे हैं। साथ ही अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ डील भी हुई है। यही वजह है कि बाजार आज जोरदार तेजी के मूड में रहा। आगे मार्केट का ट्रेंड कैसा रहेगा इस पर चर्चा करते हुए Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी ने कहा कि बाजार के लिए सबसे बड़ा दर्द ट्रेड वार था। लेकिन आज इस मोर्चे से बड़ी राहत मिलती दिखी है। चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ पर डील होने की उम्मीद बढ़ी है। ऐसा लगता है कि 30-40 के आसपास की टैरिफ रेट पर कोई समझौता हो सकता है। इसके अलावा भारत पाकिस्तान तनाव कम होने से भी बाजार को सपोर्ट मिला है।
