कमजोर ग्लोबल संकेत बाजार पर हावी नजर आ रहे हैं। निफ्टी करीब 250 अंक फिसलकर 22600 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी में करीब 550 अंकों की गिरावट है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी एक-एक परसेंट कमजोर हैं। IT सेक्टर में सबसे तगड़ी बिकवाली आई है। निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी गिरा है। LTTS 5 फीसदी गिरकर वायदा का टॉप लूजर बना है। साथ ही एम्फैसिस, पर्सिस्टेंट और विप्रो भी 3-4 फीसदी नीचे हैं। वहीं कैपिटल गुड्स और रियल्टी में भी दबाव है। लेकिन फार्मा और चुनिंदा ऑटो में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। ऐसे में मार्केट पर खास चर्चा के लिए 360 One की प्रेसिडेंट अनु जैन जुड़ी।
