Market Views: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में काफी दबाव रहा। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 502 प्वाइंट गिरा तो वहीं निफ्टी 143 प्वाइंट फिसला। बैंक निफ्टी में भी 546 प्वाइंट की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के दौरान बैंकिंग, PSE, फार्मा शेयरों में दबाव दिखा। जबकि मेटल इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। ऐसे में Canara Robeco MF के हेड इक्विटीस श्रीदत्त भंडवालदार (Shridatta Bhandwaldar) ने कहा कि अभी बाजार में उतार-चढ़ाव है। मौजूदा बाजार में घबराने जैसी स्थिति नहीं है। मिड, स्मॉलकैप में बिकवाली देखी गई है। कॉर्पोरेट अर्निंग्स महत्वपूर्ण फैक्टर है। पिछले साल लार्जकैप ग्रोथ 5-6% रही थी। चुनावों के समय सरकारी खर्च में कमी आई थी। सरकारी खर्च में अब दोबारा ग्रोथ आ गई है। इंटरेस्ट रेट कट, क्रेडिट ग्रोथ से सुधार संभव है।