Get App

ग्लोबल मार्केट में भारी बिकवाली और ब्याज दरों पर RBI के कठोर रुख से बिदके निवेशक, 2% से ज्यादा टूटा बाजार

एफआईआई की तरफ से लगातार हो रही बिकवाली की वजह से बने दबाव के कारण रुपया लगातार 5 कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद रिकॉर्ड निचले स्तरों पर चला गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2022 पर 1:46 PM
ग्लोबल मार्केट में भारी बिकवाली और ब्याज दरों पर RBI के कठोर रुख से बिदके निवेशक, 2% से ज्यादा टूटा बाजार
कल आए आरबीआई के मिनट ने निवेशकों में डर फैला दिया है। इसके चलते आज सेंसेक्स करीब 900 अंक और निफ्टी 300 अंक तक टूट गया

ग्लोबल मार्केट में आई भारी बिकवाली का असर आज भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला और शुरुआती कारोबार में ये 1.7 फीसदी तक टूट गया। कल आए आरबीआई के मिनट ने निवेशकों में डर फैला दिया है। इसके चलते आज सेंसेक्स करीब 900 अंक और निफ्टी 300 अंक तक टूट गया।

जापान और चीन के टेक्नोलॉजी स्टॉक में आई भारी बिकवाली के चलते एशिया प्रशांत इक्विटी इंडेक्स करीब 2 फीसदी टूट गया। वहीं S&P 500 इंडेक्स में 4 फीसदी की गिरावट के बीच अमेरिकन और यूरोपियन फ्यूचर्स पर दबाव देखने को मिल रहा है।

बता दें कि कल के कारोबार में S&P 500 में लगभग पिछले 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इसके अलावा एनालिस्ट भारतीय इकोनॉमी के लिए आने वाले समय के मुश्किल भर रहने के भी अलर्ट जारी कर रहे हैं। इस सब का असर आज भारतीय बाजार पर देखने को मिला है।

Reliance Securities के मितुल शाह (Mitul Shah) का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये की ऐतिहासिक कमजोरी, यूएस फेड की तरफ से मौद्रिक नीतियों में आ रही कड़ाई, एफपीआई की तरफ से लगातार हो रही बिकवाली कुछ ऐसे कारण हैं जिनका नियर टर्म में इकोनॉमी पर असर पड़ेगा। महंगाई का बढ़ता दबाव यूएस फेड सहित दुनिया के तमाम बड़े केंद्रीय बैंकों को अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी के लिए मजबूर कर रहा है। ऐसे में निवेशकों को लग रहा है कि बढ़ती ब्याज दरों की वजह से आगे इकोनॉमी में मंदी देखने को मिल सकती है। भारत में भी रुपये में लगातार आ रही कमजोरी और ब्याज दरों में बढ़ोतरी का डर हावी होता नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें