Why Sensex-Nifty Down: अगले वित्त वर्ष 2022-23 का बजट एक फरवरी को पेश होगा। बजट पेश होने के पहले मार्केट में बिकवाली का तेज दबाव दिख रहा है। BSE Sensex एक हजार प्वाइंट्स से अधिक टूटकर 59165 पर आ गया है तो Nifty 50 भी 300 अंकों की कमजोरी के साथ 17600 के नीचे लुढ़क गया है। निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और बीपीसीएल में निफ्टी पर सबसे अधिक बिकवाली दिख रही है। सेक्टरल इंडेक्स की बात करें तो सिर्फ निफ्टी ऑटो और फार्मा ग्रीन जोन में हैं। बाजार की इस गिरावट के पीछे घरेलू-वैश्विक कई कारण हैं, जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है।
