Maruti Suzuki Q4 Results: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी को पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही में करारा शॉक लगा। जनवरी-मार्च 2024 में इसका स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.3 फीसदी गिरकर 3,711 करोड़ रुपये पर आ गया। यह मार्केट की उम्मीदों से कमजोर रहा। मनीकंट्रोल ने मुनाफे में 1 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया था। ब्रोकरेज एनालिस्ट्स का अनुमान था कि मार्च तिमाही में कंपनी को 3,852 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर रिकॉर्ड 135 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।
