Get App

Maruti Suzuki Share: शुरुआती गिरावट के बाद 1% चढ़ा शेयर, जानें क्या है ब्रोकरेज की राय, क्या निवेश के लिए ये हैं सही समय

Maruti Suzuki Share: नोमुरा ने मारुति सुजुकी ने "NEUTRAL" रेटिंग की राय दी है। नोमुरा का कहना है कि मार्जिन पर दबाव से रिस्क बना हुआ है, आगे नजर रहेगी । अन्य खर्चें बढ़ने से Q4 मार्जिन अनुमान से कम रहा। घरेलू ग्रोथ आउटलुक में सुस्ती संभव है, एक्सपोर्ट में ग्रोथ 20% है। मैनेजमेंट के मुताबिक FY26 में 1-2% इंडस्ट्री ग्रोथ संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 12:35 PM
Maruti Suzuki Share: शुरुआती गिरावट के बाद 1% चढ़ा शेयर, जानें क्या है ब्रोकरेज की राय, क्या निवेश के लिए ये हैं सही समय
Maruti Suzuki Share Price:नोमुरा ने मारुति सुजुकी ने "NEUTRAL" रेटिंग की राय दी है। नोमुरा का कहना है कि मार्जिन पर दबाव से रिस्क बना हुआ है, आगे नजर रहेगी

Maruti Suzuki Share:  भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India) के शेयरों में 28 अप्रैल को गिरावट देखने को मिली। दरअसल, जनवरी-मार्च 2024 में इसका स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.3 फीसदी गिरकर 3,711 करोड़ रुपये पर आ गया। यह मार्केट की उम्मीदों से कमजोर रहा। यही कारण है कि शेयर आज इंट्राडे में खुलते ही 3.5 फीसदी टूटा। हालांकि कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही शेयर हरे निशान में आता दिखा।

फिलहाल 12: 20 बजे के आसपास एनएसई पर मारुति सुजुकी का शेयर 123.00 रुपये यानी 1 फीसदी की बढ़त के साथ 11823 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। हालांकि Q4 नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर न्यूट्रल नजर आ रहे हैं।

बता दें कि मार्च तिमाही में मारुति सुजुकी का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.30 फीसदी फिसलकर 3711.1 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 6.38 फीसदी उछलकर 40673.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का मार्जिन भी 1.50 फीसदी फिसलकर 10.5 फीसदी पर आ गया। जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट इस दौरान 9 फीसदी गिरकर 4264 करोड़ रुपये पर आ गया ।

क्या है ब्रोकरेज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें