Max Financial Services Shares: मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में आज 5 सितंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद लुढ़क गए। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 1,637 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की गई। कुल 1.5 करोड शेयर बेचे गए, जो कंपनी की करीब 4.3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। मनीकंट्रोल इस डील में शामिल सभी पक्षों की तुरंत पहचान नहीं कर सका। इसे बड़ी डील मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी तक लुढ़ककर 1,105 रुपये पर आ गए। इस बड़े डील के चलते शेयर के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी हुई है। सुबह 9.30 बजे तक एक्सचेंज पर कंपनी के 9 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, जो इसके एक महीने के डेली औसत 11 लाख शेयरों से काफी अधिक है।
