Mazagon dock share : मझगांव डॉक (MAZAGON DOCK) के पहली तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 35 फीसदी घटा है। मार्जिन भी 27 फीसदी से घटकर 11 फीसदी पर आ गई हैं। कॉस्ट बढ़ने और कमजोर एग्जीक्यूशन से मुनाफे पर असर दिखा है। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 35 फीसदी घटकर 452 करोड़ रुपए पर रहा है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 696 करोड़ रुपए पर रहा था।