Get App

Mazagon Dock Shipbuilders का शेयर 3% चढ़ा, इंटरिम डिविडेंड के ऐलान से पहले जमकर खरीद

Mazagon Dock Shipbuilders Share Price: कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में शेयरहोल्डर्स को 12.11 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड और 15.34 रुपये का इंटरिम डिविडेंड दिया था। डिविडेंड को लेकर कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है और यह पिछले 5 वर्षों से लगातार डिविडेंड घोषित कर रही है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 84.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 4:08 PM
Mazagon Dock Shipbuilders का शेयर 3% चढ़ा, इंटरिम डिविडेंड के ऐलान से पहले जमकर खरीद
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर 21 अक्टूबर को सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 4599 रुपये पर खुला।

Mazagon Dock Shipbuilders: सरकारी शिपबिल्डिंग कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में 21 अक्टूबर को अच्छी खरीद दिखी और कीमत इंट्राडे में 7 प्रतिशत तक उछल गई। कंपनी का बोर्ड 22 अक्टूबर को मीटिंग करने वाला है। 17 अक्टूबर को शेयर बाजारों को बताया गया था कि इस मीटिंग में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया जाएगा।

इंटरिम डिविडेंड की घोषणा से पहले ही कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है, जो कि 30 अक्टूबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर 21 अक्टूबर को सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 4599 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत तक उछला और 4850 रुपये के हाई तक चला गया। ट्रेडिंग बंद होने पर शेयर 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4665.65 रुपये पर सेटल हुआ।

कंपनी का मार्केट कैप 94,100 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें