Get App

सेंसेक्स बिना किसी बड़े करेक्शन के जल्द ही छू सकता 65000 का स्तर: विनय राजानी

इस समय स्मॉलकैप से निकल कर लार्जकैप में पैसे डालने चाहिए। स्मॉलकैप में करेक्शन का वेट करें। इनमें करेक्शन आने पर नए सिरे से निवेश करें। ध्यान रखने की बात है कि स्मॉलकैप इंडेक्स मार्च 2023 के निचले स्तर से 3 महीने से भी कम समय में 25 फीसदी की ज्यादा तेजी दिखा चुका है। अब इसमें थकान के संकेत मिल रहे हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 22, 2023 पर 10:35 AM
सेंसेक्स बिना किसी बड़े करेक्शन के जल्द ही छू सकता 65000 का स्तर: विनय राजानी
विनय राजानी ने कहा कि मंथली टेक्निकल सेटअप को देखने से लगता है कि निकट भविष्य में आईटी इंडेक्स में किसी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। ऊपरी स्तरों पर स्थिरता अब तक आईटी इंडेक्स के लिए सबसे बड़ी चिंता रही है

अब बाजार के रुख में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसके चलते निफ्टी और सेंसेक्स नई तेजी पकड़ते दिख सकते हैं। इस बात की काफी बड़ी संभावना दिख रही है कि सेंसेक्स बिना किसी बड़े करेक्शन के जल्द ही 65000 का स्तर हिट कर दे। ये बातें एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विनय राजानी ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कही हैं।

स्मॉलकैप में दिख रहे थकान के संकेत

विनय का सुझाव है कि इस समय स्मॉलकैप से निकल कर लार्जकैप में पैसे डालने चाहिए। स्मॉलकैप में करेक्शन का वेट करें। इनमें करेक्शन आने पर नए सिरे से निवेश करें। ध्यान रखने की बात है कि स्मॉलकैप इंडेक्स मार्च 2023 के निचले स्तर से 3 महीने से भी कम समय में 25 फीसदी की ज्यादा तेजी दिखा चुका है। अब इसमें थकान के संकेत मिल रहे हैं। फाइनेंशियल मार्केट का 16 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले विनय राजानी का मानना है कि स्मॉल और मिडकैप में निवेश के लिए इस समय रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो अनुकूल नहीं है।

मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट को लेकर रहें सतर्क

सब समाचार

+ और भी पढ़ें