Get App

MC Market Poll: इस साल दिसंबर तक निफ्टी 50 ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बना सकता है, जानिए किस लेवल पर पहुंच जाएगा

पिछले कुछ महीनों से मार्केट्स में काफी उतारचढ़ाव दिख रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट्स अपने निचले स्तर से उबर चुका है। लेकिन, हर बड़ी तेजी के बाद मार्केट में गिरावट दिख रही है। कई सत्रों तक हरे निशान में बंद होने के बाद 12 जून को मार्केट में गिरावट देखने को मिली

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 11:11 AM
MC Market Poll: इस साल दिसंबर तक निफ्टी 50 ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बना सकता है, जानिए किस लेवल पर पहुंच जाएगा
पोल में शामिल ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल (2025) के अंत तक निफ्टी का लेवल 25,000-27,000 प्वाइंट्स रह सकता है।

इस साल दिसंबर तक निफ्टी का रिटर्न 7-8 फीसदी रह सकता है। मनीकंट्रोल के मार्केट पोल से यह जानकारी मिली है। पोल में शामिल ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल (2025) के अंत तक निफ्टी का लेवल 25,000-27,000 प्वाइंट्स रह सकता है। ज्यादातर एक्सपर्ट्स का यह भी कहना था कि मार्केट इस साल अपने निचले स्तर से उबर चुका है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट में अगर यहां से गिरावट आती है तो वह 10 फीसदी से कम होगी।

निफ्टी 26,200 के अपने ऑल-टाइम हाई से ऊपर जा सकता है

मनीकंट्रोल के Market Poll में 29 एक्सपर्ट्स ने हिस्सा लिए। इनमें ब्रोकिंग फर्म, म्यूचुअल फंड्स, AIF और इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट्स शामिल थे। Nifty 50 के टारगेट के बारे में 55 फीसदी एक्सपर्ट्स ने कहा कि इस साल के अंत तक यह 25,000-27,000 के बीच रह सकता है। 21 फीसदी एक्सपर्ट्स का कहना था कि यह दिसंबर में 23,000-25,000 के बीच रह सकता है। 21 फीसदी एक्सपर्ट्स का अनुमान कुछ ज्यादा पॉजिटिव था। उनका कहना था कि इस साल दिसंबर तक Nifty 50 ऊचाई का नया रिकॉर्ड बनाएगा यानी 27000 पर पहुंच जाएगा। अभी निफ्टी 50 का ऑलटाइम हाई लेवल 26,200 है, जो उसने पिछले साल सितंबर के अंत में बनाया था।

गिरावट आती है तो वह 10 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें