इस साल दिसंबर तक निफ्टी का रिटर्न 7-8 फीसदी रह सकता है। मनीकंट्रोल के मार्केट पोल से यह जानकारी मिली है। पोल में शामिल ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल (2025) के अंत तक निफ्टी का लेवल 25,000-27,000 प्वाइंट्स रह सकता है। ज्यादातर एक्सपर्ट्स का यह भी कहना था कि मार्केट इस साल अपने निचले स्तर से उबर चुका है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट में अगर यहां से गिरावट आती है तो वह 10 फीसदी से कम होगी।