Get App

MC Polls: नए साल 2024 में भी जारी रहेगी बुल रैली, लार्जकैप स्टॉक्स बनाएंगे सबसे अधिक पैसा

Share Makets in 2024: नया साल 2024 शुरू हो चुका है। इसके साथ ही शेयर बाजार में इस साल भी तेजी जारी रहने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। शेयर बाजार के प्रतिभागियों का कहना है कि मार्केट्स लगातार नौवीं साल अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रख सकता है। हालांकि पिछले कुछ महीनों से बाजार में आई शानदार तेजी के चलते कई प्रतिभागी सतर्क रहने की भी सलाह दे रहे हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 01, 2024 पर 10:19 AM
MC Polls: नए साल 2024 में भी जारी रहेगी बुल रैली, लार्जकैप स्टॉक्स बनाएंगे सबसे अधिक पैसा
Share Makets in 2024: अधिकांश एनालिस्ट्स का मानना है कि 2024 लार्जकैप शेयरों का होगा

Share Markets in 2024: नया साल 2024 शुरू हो चुका है। इसके साथ ही शेयर बाजार में इस साल भी तेजी जारी रहने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। शेयर बाजार के प्रतिभागियों का कहना है कि मार्केट्स लगातार नौवीं साल अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रख सकता है। हालांकि पिछले कुछ महीनों से बाजार में आई शानदार तेजी के चलते कई प्रतिभागी सतर्क रहने की भी सलाह दे रहे हैं। मनीकंट्रोल के मार्केट्स पोल में शामिल 35 एनालिस्ट्स और फंड मैनेजरों में से करीब आधे ने कहा कि उन्हें साल 2024 के अंत तक निफ्टी के 23,000 से 25,000 के दायरे में रहने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि इस साल 6-15 प्रतिशत रिटर्न मिलने की संभावना है।

एनएसई निफ्टी ने 2023 में 19 प्रतिशत रिटर्न दिया और साल के अंत में 21,731 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान यह 21,801 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। पोल में शामिल लगभग एक चौथाई प्रतिभागियों (23 प्रतिशत) ने कहा कि उनका मानना है कि निफ्टी साल के दौरान 25,000 अंक को पार कर जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो इंडेक्स का सालाना रिटर्न 15 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा। वहीं बाकी का मानना है कि बाजार के लिए यह साल थोड़ा सुस्त रहेगा। करीब 14 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि निफ्टी के 20,000 से 23,000 के दायरे में और 14 प्रतिशत प्रतिभागियों ने इसके 20,000 अंक से भी नीचे रहने की बात कही।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड, विनोद नायर ने कहा, 'ब्याज दरों में कटौती और बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण नए साल की शुरुआत में उत्साह जारी रहने की उम्मीद है।" उन्होंने कहा, "हमें इस साल बेंचमार्क इंडेक्सों में 10 से 12 प्रतिशत का औसत रिटर्न की उम्मीद है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें