Share Markets in 2024: नया साल 2024 शुरू हो चुका है। इसके साथ ही शेयर बाजार में इस साल भी तेजी जारी रहने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। शेयर बाजार के प्रतिभागियों का कहना है कि मार्केट्स लगातार नौवीं साल अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रख सकता है। हालांकि पिछले कुछ महीनों से बाजार में आई शानदार तेजी के चलते कई प्रतिभागी सतर्क रहने की भी सलाह दे रहे हैं। मनीकंट्रोल के मार्केट्स पोल में शामिल 35 एनालिस्ट्स और फंड मैनेजरों में से करीब आधे ने कहा कि उन्हें साल 2024 के अंत तक निफ्टी के 23,000 से 25,000 के दायरे में रहने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि इस साल 6-15 प्रतिशत रिटर्न मिलने की संभावना है।
