Sensex-Nifty Closes Red: अमेरिकी रोजगार के मिले-जुले आंकड़े, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, कच्चे तेल के भाव में उछाल और रुपये की कमजोरी ने मिलकर घरेलू स्टॉक मार्केट में आज मुनाफावसूली का दबाव बना दिया। एशियाई मार्केट से ग्रीन सिग्नल्स के बीच घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने भी बढ़त के साथ शुरुआत की लेकिन फिर ये दबाव में आ गए। लगातार तीसरे कारोबारी दिन आज ये रेड जोन में बंद हुए हैं। ब्रोडर लेवल पर बात करें तो आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा।
