मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) को मार्केट रेगुलेटर SEBI के टेक पैनल से नए वेब-बेस्ड कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म (CDP) को लॉन्च करने के लिए मंजूरी मिल गई है। एमसीएक्स ने इस बारे में 8 अक्टूबर को शेयर बाजारों को सूचना दी है। MCX पहले 3 अक्टूबर से यह प्लेटफॉर्म लाना चाहता था लेकिन सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इस लॉन्चिंग पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी थी। यह रोक टेक्निकल वजहों से लगी थी और इसे लेकर सेबी की टेक्निकल एडवायजरी कमेटी के साथ बैठक में चर्चा किए जाने की बात कही गई थी।
