Get App

दो दिन में 10% चढ़ने के बाद MCX फिसला, SEBI के इस फैसले पर 9% टूटा शेयर

देश की सबसे बड़ी कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज MCX के शेयर एक कारोबारी दिन पहले गुरुवार को 9 फीसदी से अधिक उछल गए थे लेकिन आज स्थिति पलट गई है। आज इसके शेयर करीब 9 फीसदी टूट गए। इससे पहले दो दिन में यह 10 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ था। फिर एकाएक क्या बदल गया जो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयरों में बिकवाली का तेज दबाव दिख रहा है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 29, 2023 पर 4:18 PM
दो दिन में 10% चढ़ने के बाद MCX फिसला, SEBI के इस फैसले पर 9% टूटा शेयर
SEBI ने MCX की योजना पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दिया है यानी इसका नया टेक प्लेटफॉर्म 3 अक्टूबर को लॉन्च नहीं हो पाएगा। इसने इसके शेयरों पर दबाव बनाया है।

देश की सबसे बड़ी कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज MCX के शेयर एक कारोबारी दिन पहले गुरुवार 28 सितंबर को 9 फीसदी से अधिक उछल गए थे लेकिन आज स्थिति पलट गई है। आज इसके शेयर करीब 9 फीसदी टूट गए। इससे पहले दो दिन में यह 10 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ था। फिर एकाएक क्या बदल गया जो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयरों में बिकवाली का तेज दबाव दिखा? इसकी वजह बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) का एक फैसला है। हालांकि फिर धीरे-धीरे मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में इसने अच्छी-खासी रिकवरी की लेकिन दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 2.43% की गिरावट के साथ 2049.30 रुपये (MCX Share Price) पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 1914.60 रुपये तक आ गया था।

MCX के शेयरों में तेजी क्यों थी और आज फिर गिरावट क्यों

शेयर बाजारों को MCX ने पहले जानकारी भेजी थी कि उसका एक नया वेब आधारित कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म (CDP) 3 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इसके चलते 28 सितंबर तो इसके शेयर एक साल के हाई 2,119.60 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि अब सेबी ने इस एक्सचेंज की योजना पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दिया है यानी MCX का नया टेक प्लेटफॉर्म 3 अक्टूबर को लॉन्च नहीं हो पाएगा। इसने इसके शेयरों पर दबाव बनाया है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक यह रोक टेक्निकल वजहों से लगी है और इसे लेकर सेबी के टेक्निकल एडवायजरी कमेटी के साथ बैठक में चर्चा की जाएगी। ऐसे में सेबी ने MCX को अपना नया टेक प्लेटफॉर्म अभी नहीं लाने की सलाह दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें