देश की सबसे बड़ी कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज MCX के शेयर एक कारोबारी दिन पहले गुरुवार 28 सितंबर को 9 फीसदी से अधिक उछल गए थे लेकिन आज स्थिति पलट गई है। आज इसके शेयर करीब 9 फीसदी टूट गए। इससे पहले दो दिन में यह 10 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ था। फिर एकाएक क्या बदल गया जो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयरों में बिकवाली का तेज दबाव दिखा? इसकी वजह बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) का एक फैसला है। हालांकि फिर धीरे-धीरे मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में इसने अच्छी-खासी रिकवरी की लेकिन दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 2.43% की गिरावट के साथ 2049.30 रुपये (MCX Share Price) पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 1914.60 रुपये तक आ गया था।
