Get App

MCX पर 9 नहीं, 10:45 बजे शुरू हुई ट्रेडिंग, इस कारण हुआ ऐसा, नए प्लेटफॉर्म का शेयरों ने मनाया जश्न

MCX New Platform: देश के सबसे बड़ा कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर आज 9 की बजाय 10:45 बजे से ट्रेडिंग शुरू हुई। इसकी वजह ये है कि इसके ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में बदलाव हुआ है। हालांकि यह टाइमिंग सिर्फ आज के लिए ही थी और मंगलवार से सुबह 9 बजे से ही यानी पहले के टाइम पर ही ट्रेडिंग शुरू होगी। MCX ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 16, 2023 पर 4:55 PM
MCX पर 9 नहीं, 10:45 बजे शुरू हुई ट्रेडिंग, इस कारण हुआ ऐसा, नए प्लेटफॉर्म का शेयरों ने मनाया जश्न
MCX का नया प्लेटफॉर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बनाया है जबकि पहले इसकी ट्रेडिंग 63मून्स की टेक्नोलॉजी पर होती थी।

MCX New Platform: देश के सबसे बड़ा कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर आज 9 की बजाय 10:45 बजे से ट्रेडिंग शुरू हुई। इसकी वजह ये है कि इसके ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में बदलाव हुआ है। हालांकि यह टाइमिंग सिर्फ आज के लिए ही थी और मंगलवार से सुबह 9 बजे से ही यानी पहले के टाइम पर ही ट्रेडिंग शुरू होगी। MCX ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी। कंपनी ने इससे पहले 10 अक्टूबर को वेब आधारित कमोडिटी डेरिवेटिव्स प्लेटफॉर्म (CDP) को लॉन्च किया था और उसके एक दिन पहले सेबी के टेक पैनल से हरी झंडी मिली थी।

रविवार को हुई थी मॉक ट्रेडिंग

MCX के नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के लिए रविवार 15 अक्टूबर को मॉक ट्रेडिंग हुई थी। इसमें मेंबर्स को हिस्सा लेने, सेटअप वैलिडेट करने और कनेक्शन की मंजूरी दी गई थी। मॉक ट्रे़डिंग के लिए मेंबर्स ने नए फ्रंट-एंड सेट-अप MCX ट्रेड स्टेशन (MTS) और न्यूममेंबर एडमिन टर्मिनल MCS (मेंबर कंट्रोल स्टेशन) के लिए 14 अक्टूबर ही से लॉग इन कर सकते थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें