एफएमसीजी सेक्टर की नामचीन कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (Procter & Gamble) ने शैलेश जी जेजुरिकर (Shailesh G Jejurikar) को अपना ग्लोबल सीओओ (global COO) नियुक्त करने की घोषणा की है। यह पहली बार है जब किसी भारतीय को अमेरिका स्थित कंपनी में ये पद दिया गया है। कंपनी का मुख्यालय सिनसिनाटी, ओहियो में है।