SIP Investment : अप्रैल में बाजार में तेजी के बावजूद इक्विटी म्युचुअल फंडों में निवेश घटा है। MF के संगठन AMFI ने आज आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक इक्विटी MF में निवेश 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, बाजार में लगातार SIP की बहार बनी हुई है। अप्रैल में रिकॉर्ड SIP निवेश देखने को मिला है। इस अवधि में SIP के जरिए होने वाला निवेश बढ़कर 26,632 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। अप्रैल में 46 लाख नए SIP अकाउंट्स जुड़े हैं। अप्रैल में 1.36 करोड़ SIP अकाउंट्स मैच्योर/बंद हुए हैं। मई से SIP क्लोज अकाउंट्स संख्या में बड़ी गिरावट दिखेगी। क्लिनअप प्रोसेस की वजह से SIP A/c क्लोजर A/C संख्या अधिक रही है।