Get App

शेयर बेचते ही मिल जाएगा मुनाफा, T+1 सेटलमेंट के विदाई की तैयारी शुरू

स्टॉक मार्केट मे आप शेयरों को खरीदते हैं तो वह तुरंत डीमैट खाते में आ जाए या बेचते हैं तो तुरंत मुनाफा मिल जाए, ऐसी व्यवस्था जल्द ही आने वाली है। बाजार नियामक SEBI की मुखिया माधबी पुरी बुच ने इसके बारे में जानकारी दी है। जानिए अभी सेटलमेंट की क्या व्यवस्था है और इसमें क्या खूबिया हैं? इसके अलावा नई व्यवस्था में क्या खूबियां होगी और यह कब तक लागू होगी?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 06, 2023 पर 8:53 AM
शेयर बेचते ही मिल जाएगा मुनाफा, T+1 सेटलमेंट के विदाई की तैयारी शुरू
ट्रेड सेटलमेंट को लेकर अभी T+1 नियम लागू है। पहले यह T+2 सेटलमेंट था जो अब T+1 हो गया है और अब सेबी की चेयरपर्सन के मुताबिक इसे फटाफट करने का लक्ष्य रखा गया है।

स्टॉक मार्केट में सौदों का निपटान फटाफट हो जाएगा। हालांकि पहले इसे एक घंटे में ही निपटाया जाएगा और फिर अगले कुछ महीने बाद यह तुरंत ट्रेड सेटलमेंट होगा। यह जानकारी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की मुखिया माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने दीष उन्होंने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में तहा कि सेबी की योजना जल्द ही एक घंटे में ही ट्रेड सेटलमेंट को लागू करने का है। इसका मतलब है कि शेयर बेचने के एक घंटे में ही आपके खाते में पैसे आ जाएंगे। वहीं अगर आपने कोई शेयर खरीदे हैं तो वह आपके डीमैट खाते में अगले दिन दिखेगा। एक घंटे के सेटलमेंट नियम के बाद इस पीरियड को घटाकर तुरंत करने का है यानी कि शेयर बेचते ही खाते में पैसे आ जाएं या खरीदते ही डीमैट में दिखने लगे।

अभी क्या है नियम और कब तक लागू हो सकता है नया नियम

ट्रेड सेटलमेंट को लेकर अभी T+1 नियम लागू है यानी कि सौदौं का निपटान कारोबारी दिन यानी ट्रेडिंग डे के एक दिन बाद होता है। पहले यह T+2 सेटलमेंट था जो अब T+1 हो गया है और अब इसे फटाफट करने का लक्ष्य रखा गया है। सेबी चेयरपर्सन ने इसके लिए कोई समय-सीमा तो नहीं बताया है लेकिन मार्केट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक एक घंटे में ट्रेड सेटलमेंट की व्यवस्था मार्च 2024 तक लागू हो सकती है और तुरंत निपटान की व्यवस्था उसके छह महीने बाद यानी कि अक्टूबर से लागू हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें