M&M Shares: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर थॉर के पांच डोर वाले वैरिएंट Thar Roxx को लॉन्च कर दिया है। इस नए वैरिएंट ने न सिर्फ शेयरों में जोश भरा बल्कि ब्रोकरेज फर्मों को भी खुश कर दिया। थार रॉक्स के दम पर एमएंडएम के शेयर इंट्रा-डे में 3 फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 3.45 फीसदी की बढ़त के साथ 2840.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.66 फीसदी उछलकर 2846.40 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। पिछले साल 1 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1,450.55 और 18 जून 2024 को 3,013.95 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।
