Get App

M&M Shares: Thar Roxx पर सवार शेयरों में 3% का तगड़ा उछाल, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

M&M Shares: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर थॉर के पांच डोर वाले वैरिएंट Thar Roxx को लॉन्च कर दिया है। इस नए वैरिएंट ने न सिर्फ शेयरों में जोश भरा बल्कि ब्रोकरेज फर्मों को भी खुश कर दिया। थार रॉक्स के दम पर एमएंडएम के शेयर इंट्रा-डे में 3 फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 16, 2024 पर 4:15 PM
M&M Shares: Thar Roxx पर सवार शेयरों में 3% का तगड़ा उछाल, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह
Thar Roxx के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू है और डीजल वैरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू है।

M&M Shares: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर थॉर के पांच डोर वाले वैरिएंट Thar Roxx को लॉन्च कर दिया है। इस नए वैरिएंट ने न सिर्फ शेयरों में जोश भरा बल्कि ब्रोकरेज फर्मों को भी खुश कर दिया। थार रॉक्स के दम पर एमएंडएम के शेयर इंट्रा-डे में 3 फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 3.45 फीसदी की बढ़त के साथ 2840.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.66 फीसदी उछलकर 2846.40 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। पिछले साल 1 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1,450.55 और 18 जून 2024 को 3,013.95 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

M&M पर क्या है ब्रोकरेज का रुझान?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने 3417 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि हर महीने इसकी 8-10 हजार गाड़ियां बिक सकती हैं। पहले ही दिन इसकी बुकिंग 50 हजार के लेवल को पार कर सकता है। हालांकि नोमुरा का का कहना है कि थार के 3 डोर वाले वैरिएंट की बिक्री को झटका लग सकता है। नोमुरा का अनुमान है कि थार के सभी वैरिएंट्स की कुल बिक्री वित्त वर्ष 2026 में 10 हजार यूनिट्स तक पहुंच सकती है। कंपनी का लक्ष्य हर महीने 15 हजार-18 हजार गाड़ियां बेचने का है।

वहीं एक और ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनले भी महिंद्रा एंड महिंद्रा को लेकर पॉजिटिव है और ब्रोकरेज ने इसे 3304 रुपये के टारगेट प्राइस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। कंपनी का मानना है कि इसके 3 और 5 डोर की कुल मिलाकर बिक्री 8 हजार-9 हजार यूनिट्स तक पहुंच सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक यह सबसे तेज बढ़ने वाले पैसेंजर वीइकल कंपनी के रूप में अपने दबदबे को कायम रख सकती है। मॉर्गन स्टैनले को फेस्टिव सीजन के चलते आने वाले समय में सेल्स में मजबूत उछाल की उम्मीद दिख रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें