Get App

मोदी-ट्रंप लाएंगे शेयर बाजार के लिए 5 खुशखबरी? निवेशकों की इन बड़े फैसलों पर टिकी हुई हैं नजरें

Modi-Trump meeting: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आज 13 फरवरी को मुलाकात होने वाली है। इस बैठक में ग्लोबल व्यापार, आर्थिक नीति और द्विपक्षीय संबंधों जैसे कई मसलों पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत होने की उम्मीद है। इसके चलते इस बैठक पर शेयर बाजार की भी करीबी नजरें टिकी हुई हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 7:37 PM
मोदी-ट्रंप लाएंगे शेयर बाजार के लिए 5 खुशखबरी? निवेशकों की इन बड़े फैसलों पर टिकी हुई हैं नजरें
Modi-Trump meeting: मोदी और ट्रंप की बातचीत में सबसे ऊपर टैरिफ का मसल रहा सकता है

Modi-Trump meeting: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आज 13 फरवरी को मुलाकात होने वाली है। इस बैठक में ग्लोबल व्यापार, आर्थिक नीति और द्विपक्षीय संबंधों जैसे कई मसलों पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत होने की उम्मीद है। इसके चलते इस बैठक पर शेयर बाजार की भी करीबी नजरें टिकी हुई हैं। मैन्युफैक्चरिंग, रक्षा, आईटी और फार्मा जैसे सेक्टर इस बातचीत से सीधे प्रभावित हो सकते हैं। मोदी-ट्रंप की बैठक में किन मुद्दों पर बातचीत हो सकती है, आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

1. टैरिफ वॉर और ‘चाइना प्लस वन’ रणनीति

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि मोदी और ट्रंप की बातचीत में सबसे ऊपर टैरिफ का मसल रहा सकता है। ट्रंप अपनी “अमेरिका फर्स्ट” नीति के चलते दूसरे देशों से आने वाले पर टैरिफ यानी (इंपोर्ट ड्यूटी) लगा रहे हैं। भारतीय एक्सपोर्ट्स के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है। आईटी,फार्मा और टेक्सटाइल सेक्टर में भारत काफी सामान अमेरिका को एक्सपोर्ट करता है, जिनपर किसी नए टैरिफ का असर पड़ सकता है।

इसके अलावा अमेरिका और चीन के ट्रेड वार में भारत के लिए क्या अवसर बन रहे हैं, निवेशकों की इस पर भी नजरें होंगी। ABans वेल्थ एंड इनवेस्टमेंट मैनेजर्स के CEO भाविक ठक्कर के मुताबिक, "भारत पहले ही कई अमेरिकी सामानों पर टैरिफ घटा चुका है, जिससे तनाव कम हो सकता है। लेकिन असली खेल यह होगा कि भारत कैसे चीन का विकल्प बनता है!" अगर इस बैठक में भारत को ‘चाइना प्लस वन’ रणनीति के तहत ज्यादा सपोर्ट मिलता है, तो इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोटिव सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें