Stock market : 13 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स भारी उतार-चढ़ाव के बाद हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे। इस हफ्ते आंकड़े मिलेजुले रहे थे जिसका असर भी बाजार पर मिला जुला ही रहा। 2 तिमाही के कमजोर नतीजों ने बाजार को परेशान किया तो देश में गिरती महंगाई और 14 महीनों के हाई पर रही आईआईपी ने बाजार को सपोर्ट दिया। दूसरी तरफ ग्लोबल फ्रंट पर बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव, अमेरिका में महंगाई में हल्की बढ़त और एफआईआई की तरफ से लगातार हो रही बिकवाली ने निवेशकों का मूड खराब कर दिया।