Get App

उतार-चढ़ाव भरे हफ्ते में 50 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर 10-41% भागे, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock market : इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 0.43 फीसदी या 287.11 अंक बढ़कर 66282.74 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 97.5 अंक या 0.49 फीसदी बढ़कर 19751 पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई मिड-कैप, स्मॉल-कैप और बीएसई लार्ज-कैप सूचकांक में क्रमशः 0.7 फीसदी, 0.8 फीसदी और 0.5 फीसदी की बढ़त हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 14, 2023 पर 11:36 AM
उतार-चढ़ाव भरे हफ्ते में 50 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर 10-41% भागे, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Stock market : विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली इस सप्ताह भी जारी रही और उन्होंने 2199.99 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

Stock market : 13 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स भारी उतार-चढ़ाव के बाद हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे। इस हफ्ते आंकड़े मिलेजुले रहे थे जिसका असर भी बाजार पर मिला जुला ही रहा। 2 तिमाही के कमजोर नतीजों ने बाजार को परेशान किया तो देश में गिरती महंगाई और 14 महीनों के हाई पर रही आईआईपी ने बाजार को सपोर्ट दिया। दूसरी तरफ ग्लोबल फ्रंट पर बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव, अमेरिका में महंगाई में हल्की बढ़त और एफआईआई की तरफ से लगातार हो रही बिकवाली ने निवेशकों का मूड खराब कर दिया।

इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 0.43 फीसदी या 287.11 अंक बढ़कर 66282.74 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 97.5 अंक या 0.49 फीसदी बढ़कर 19751 पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई मिड-कैप, स्मॉल-कैप और बीएसई लार्ज-कैप सूचकांक में क्रमशः 0.7 फीसदी, 0.8 फीसदी और 0.5 फीसदी की बढ़त हुई।

अलग-अलग सेक्टर की बात करें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 4.3 फीसदी, निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 2.8 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी और निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.2 फीसदी और निफ्टी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स 1.6 फीसदी गिर कर बंद हुआ है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली इस सप्ताह भी जारी रही और उन्होंने 2,199.99 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने इस सप्ताह 3,937.66 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें