पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (PSE) के शेयरों की चाल को ट्रैक करने वाले Nifty PSE इंडेक्स के 20 में से 10 शेयर अपने 52 वीक के हाई या पीक से 10% से ज्यादा नीचे चल रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर पीएसयू स्टॉक अपने पीक से 30% से लेकर 50% तक नीचे हैं। इतना करेक्शन देख चुके शेयरों में कोचीन शिपयार्ड, IRFC, इरकॉन, रेलटेल जैसे नाम शामिल हैं।
