मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म- जेप्टो प्राइवेट लिमिटेड (Zepto Private Limited) के 7.54 करोड़ compulsorily convertible preference shares (CCPS) ₹400 करोड़ में खरीदे। Zepto, जिसे पहले Kiranakart Technologies Private Limited कहा जाता था, भारत का एक बड़ा क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो 10 मिनट में ग्रॉसरी पहुंचाने की सेवा देता है।