Get App

मोतीलाल ओसवाल का बड़ा दांव, क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zepto में खरीदे 7.54 करोड़ शेयर

Motilal Oswal Zepto investment: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL)ने क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto में बड़ा निवेश किया। जानिए मोतीलाल ओसवाल ने किस वजह से जेप्टो के शेयरों पर दांव लगाया है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 11:33 PM
मोतीलाल ओसवाल का बड़ा दांव, क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zepto में खरीदे 7.54 करोड़ शेयर
क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zepto की नींव 2021 में Aadit Palicha और Kaivalya Vohra ने रखी थी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म- जेप्टो प्राइवेट लिमिटेड (Zepto Private Limited) के 7.54 करोड़ compulsorily convertible preference shares (CCPS) ₹400 करोड़ में खरीदे। Zepto, जिसे पहले Kiranakart Technologies Private Limited कहा जाता था, भारत का एक बड़ा क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो 10 मिनट में ग्रॉसरी पहुंचाने की सेवा देता है।

CCPS शेयर क्या होते हैं?

Compulsorily Convertible Preference Shares (CCPS) एक खास तरह के शेयर होते हैं, जो कंपनी निवेशकों को देती है। ये शेयर कुछ समय बाद जरूरी तौर पर (compulsorily) आम शेयरों (equity shares) में बदल जाते हैं।

इसका मतलब कि शुरुआत में आप इन्हें प्रेफरेंस शेयर के रूप में खरीदते हैं, जो आमतौर पर फिक्स्ड डिविडेंड देते हैं और कंपनी के लाभ में हिस्सा सीमित होता है। लेकिन तय समय या शर्तों के बाद ये अपने आप कंपनी के आम शेयरों में कन्वर्ट हो जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें