Share Markets: घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) सिक्योरिटीज का मानना है कि शेयर बाजार में तेजी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। ब्रोकरेज का कहना है कि ग्लोबल पर लिक्विडिटी पर लगा अंकुश अब खत्म होने की ओर हैं। इसके अलावा मजबूत घरेलू आर्थिक माहौल, घरेलू संस्थागत और रिटेल निवेशकों की बाजार में बढ़ती हिस्सेदारी और केंद्र के स्तर पर पॉलिसी में निरतंरता की उम्मीद से बाजार का जोश हाई बने रहने की उम्मीद है। दुनिया के सबसे प्रमुख देशों में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ सबसे ज्यादा है। इसलिए वैल्यूएशन में हालिया तेजी के बावजूद बाजार में और तेजी के लिए उम्मीद दिखती है।
