MRF Q2 Results: टायर कंपनी एमआरएफ के लिए सितंबर तिमाही मिली-जुली रही। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा गिर गया लेकिन रेवेन्यू में तेजी आई। हालांकि नतीजे चौंकाने वाले नहीं रहे और यह उम्मीद के मुताबिक रही। कंपनी ने नतीजे के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया। इस कमजोर नतीजे का शेयरों पर तगड़ा झटका दिखा और यह करीब 3 फीसदी टूट गया। एमआरएफ के शेयर आज BSE पर 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 1,19,186.30 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 2.86 फीसदी टूटकर 1,17,500.00 रुपये के भाव तक आ गया था। इसके शेयर ₹1,51,445 की रिकॉर्ड हाई से करीब 22 फीसदी नीचे हैं।
