Mrs Bectors Share Price: करीब चार साल पहले बेकरी कंपनी मिसेज बेक्टर्स ने 540.54 करोड़ रुपये का आईपीओ लाया था और इसके जरिए 40.54 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए थे। अब कंपनी की योजना क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस क्यूआईपी इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस फिक्स हो चुका है। सीएनबीसी-टीवी18 ने यह जानकारी आज सूत्रों के हवाले से दी है। इस खुलासे पर मिसेज बेक्टर्स के शेयर रॉकेट बन गए। आज BSE पर यह 11.63 फीसदी की बढ़त के साथ 1800.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।