Get App

Adani Group के इन दो शेयरों को झटका, MSCI के इंडेक्स से बाहर होते ही हुए लाल

Stock Market News: मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अपने इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत कुछ शेयरों को इंडेक्स में जोड़ा गया है तो अदाणी ग्रुप के दो स्टॉक्स समेत कुछ को बाहर किया गया है। इसके असर से अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 15, 2023 पर 12:25 PM
Adani Group के इन दो शेयरों को झटका, MSCI के इंडेक्स से बाहर होते ही हुए लाल
अदाणी ट्रांसमिशन से 20.1 करोड़ डॉलर, अदाणी टोटल गैस 18.6 करोड़ डॉलर और इंडस टॉवर्स से 8.4 करोड़ डॉलर की निकासी के बीच गिरे शेयर

Stock Market News: मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अपने इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत कुछ शेयरों को इंडेक्स में जोड़ा गया है तो कुछ को बाहर कर दिया गया है। इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited- HAL) और सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिशन (Sona BLW Precision) शामिल हुए हैं तो अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) और इंडस टॉवर्स (Indus Towers) बाहर। इसका असर अदाणी ग्रुप के शेयरों पर साफ नजर आ रहा है। ग्रुप के सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

MSCI India Standard Index में इस बड़े बदलाव के असर की बात करें तो नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक मैक्स हेल्थकेयर में 29.5 करोड़ डॉलर, एचएएल में 19.5 करोड़ डॉलर और सोना बीएलडब्ल्यू में 17.5 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं दूसरी तरफ अदाणी ट्रांसमिशन से 20.1 करोड़ डॉलर, अदाणी टोटल गैस 18.6 करोड़ डॉलर और इंडस टॉवर्स से 8.4 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। इंडेक्स में ये बदलाव 31 मई से प्रभावी हो जाएंगे।

SmallCap Index में भी बदलाव

एमएससीआई ने अपने इंडिया स्मॉलकैप इंडेक्स में भी फेर-बदल किया है। इस लिस्ट में केफिन टेक (KFin Tech), कीन्स टेक (Kaynes Tech), बिकाजी फूड्स (Bikaji Foods), फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस (Fusion Micro Finance), श्रिमा एसजीएस टेक (Syrma SGS Tech), रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises), एनएमडीसी स्टील (NMDC Steel), ऐस (ACE), उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank), महाराष्ट्र सीमलेस (Maharashtra Seamless), रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और इरकॉन (IRCON) को भी शामिल कर लिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें