मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अपने इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited- HAL) और सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिशन (Sona BLW Precision) को शामिल किया है। इस महीने इंडेक्स के रिव्यू प्रोसेस के दौरान ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर एमएससीआई ने यह फैसला किया। अब इसके असर की बात करें तो नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने जो कैलकुलेशन किया है, उसके मुताबिक मैक्स हेल्थकेयर में 29.5 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं एचएएल में 19.5 करोड़ डॉलर और सोना बीएलडब्ल्यू में 17.5 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है।