Get App

अदाणी के दो स्टॉक्स समेत इन शेयरों में अब होगी तेज हलचल, MSCI ने इंडेक्स में किया बड़ा बदलाव

मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स और इंडिया स्मॉलकैप इंडेक्स में फेर-बदल किया है। इसके अलावा ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर एमएससीआई ने कुछ शेयरों के वेटेज में बदलाव भी किया है। ये बदलाव 31 मई से प्रभावी हो जाएंगे। इन बदलावों से कंपनियों में निवेश प्रभावित होगा और इसका असर शेयरों की चाल पर दिखेगा। आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में इसका शेयरों पर मिला-जुला असर दिख रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 12, 2023 पर 1:44 PM
अदाणी के दो स्टॉक्स समेत इन शेयरों में अब होगी तेज हलचल, MSCI ने इंडेक्स में किया बड़ा बदलाव
MSCI के इंडेक्स में शेयरों के फेर-बदल का गहरा असर पड़ता है। इसकी वजह ये है कि कई एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स और इंडेक्स फंडों के लिए यह बेंचमार्क है यानी कि इसके हिसाब से निवेशकों के पैसों को बांटकर शेयरों में लगाया जाता है।

मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अपने इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited- HAL) और सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिशन (Sona BLW Precision) को शामिल किया है। इस महीने इंडेक्स के रिव्यू प्रोसेस के दौरान ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर एमएससीआई ने यह फैसला किया। अब इसके असर की बात करें तो नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने जो कैलकुलेशन किया है, उसके मुताबिक मैक्स हेल्थकेयर में 29.5 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं एचएएल में 19.5 करोड़ डॉलर और सोना बीएलडब्ल्यू में 17.5 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है।

वहीं दूसरी तरफ इस इंडेक्स अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) और इंडस टॉवर्स (Indus Towers) को MSCI India Standard Index से बाहर निकाल दिया गया है। इसके चलते अदाणी ट्रांसमिशन से 20.1 करोड़ डॉलर, अदाणी टोटल गैस 18.6 करोड़ डॉलर और इंडस टॉवर्स से 8.4 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है।

Maruti Suzuki का बड़ा प्लान, दोगुना हो जाएगा गाड़ियों का उत्पादन

इन बदलावों का क्या है मतलब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें