MTNL Stock Price: कर्ज में डूबी सरकारी टेलिकॉम कंपनी महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयरों में 18 अक्टूबर को इंट्राडे में 8 प्रतिशत की तेजी दिखी। हालांकि बाद में यह 5 प्रतिशत पर सिमट गई। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसका बोर्ड 14 नवंबर को मीटिंग करेगा, जिसमें MTNL के जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। हाल ही में CNBC-TV18 ने सोर्सेज के हवाले से रिपोर्ट दी थी कि कंपनी के लिए रिवाइवल प्लान ढूंढा जा सकता है और हो सकता है कि रिजॉल्यूशन के लिए यह NCLT में न जाए।