Get App

MTNL के खातों को पंजाब एंड सिंध बैंक ने घोषित किया NPA, फिर भी शेयर 4% उछला

MTNL Share Price: पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक समेत कई बैंकों ने बकाया भुगतान न करने पर MTNL के खिलाफ कार्रवाई की है। सरकार ने बजट में MTNL बॉन्ड के प्रिंसिपल अमाउंट के भुगतान के लिए 3,668.97 करोड़ रुपये आवंटित किए। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 56.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 3:59 PM
MTNL के खातों को पंजाब एंड सिंध बैंक ने घोषित किया NPA, फिर भी शेयर 4% उछला
MTNL का मार्केट कैप 3200 करोड़ रुपये है।

MTNL Stock Price: कर्ज में डूबी सरकारी टेलिकॉम कंपनी महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयरों में 18 अक्टूबर को इंट्राडे में 8 प्रतिशत की तेजी दिखी। हालांकि बाद में यह 5 प्रतिशत पर सिमट गई। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसका बोर्ड 14 नवंबर को मीटिंग करेगा, जिसमें MTNL के जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। हाल ही में CNBC-TV18 ने सोर्सेज के हवाले से रिपोर्ट दी थी कि कंपनी के लिए रिवाइवल प्लान ढूंढा जा सकता है और हो सकता है कि रिजॉल्यूशन के लिए यह NCLT में न जाए।

MTNL पर कई बैंकों का 31,944.51 करोड़ रुपये का कर्ज है। 18 अक्टूबर को बीएसई पर MTNL का शेयर गिरावट के साथ 49.50 रुपये पर खुला। लेकिन फिर इसमें 8 प्रतिशत की तेजी आई और यह 54.19 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3200 करोड़ रुपये है।

पंजाब एंड सिंध बैंक ने MTNL खातों को घोषित किया NPA

MTNL ने 17 अक्टूबर को शेयर बाजारों को यह भी बताया था कि पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) ने कंपनी के अकाउंट्स को 8 अक्टूबर 2024 से NPA घोषित कर दिया है। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने MTNL के ऋण खातों को 30 जून से किस्तों और ब्याज का भुगतान न करने के कारण सब-स्टैंडर्ड NPA घोषित किया था। बैंक उन खातों को NPA-सब-स्टैंडर्ड के रूप में क्लासिफाई करते हैं, जिनका डिफॉल्ट पीरियड 12 महीने से कम है और जो बकाया चुकाने की क्षमता रखते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें