MTNL Shares: तीन कारोबारी दिनों में एमटीएनएल के शेयर 15 फीसदी से अधिक टूट गए हैं। आज की बात करें तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 7 फीसदी से अधिक टूट गए। शनिवार 5 अक्टूबर को पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने एमटीएनएल के लोन को एनपीए घोषित कर दिया और इसने शेयरों पर तगड़ी स्ट्राइक की। एमटीएनएल पर एसबीआई का 325.528 करोड़ रुपये का बकाया है। इसके चलते एमटीएनएल के शेयर टूट गए और आज BSE पर यह 2.76 फीसदी की गिरावट के साथ 50.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.54 फीसदी फिसलकर 48.21 रुपये के भाव तक आ गया था। 3 अक्टूबर को यह 56.90 रुपये के भाव पर बंद था।
