Get App

Adani ग्रुप के इस मल्टीबैगर शेयर ने लगातार छठे दिन बनाया नया 52-वीक हाई, 1 साल में दिया 82% का रिटर्न, क्या आपने इस स्टॉक को खरीदा?

Adani enterprises shares: अडानी एंटरप्राइजेज (Adani enterprises) के शेयरों ने सोमवार को लगातार छठे दिन अपना नया सर्वकालिक स्तर छुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2022 पर 6:55 PM
Adani ग्रुप के इस मल्टीबैगर शेयर ने लगातार छठे दिन बनाया नया 52-वीक हाई, 1 साल में दिया 82% का रिटर्न, क्या आपने इस स्टॉक को खरीदा?
Adani enterprises का शेयर पिछले एक महीने में 16.88 फीसदी बढ़ा है

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani enterprises) के शेयरों ने सोमवार को लगातार छठे दिन अपना नया सर्वकालिक स्तर छुआ। पिछले एक महीने में यह शेयर अपने निवेशकों को 81 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है, जबकि इस दौरान निफ्टी में सिर्फ 4.85 फीसदी का उछाल आया है। वहीं निफ्टी मीडिया इंडेक्स में इस दौरान करीब 4.43 फीसदी की तेजी आई है, जिसका अडानी एंटरप्राइजेज हिस्सा है।

अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर पिछले एक महीने में 16.88 फीसदी बढ़ा है, जबकि इस दौरान निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 10.34 फीसदी की तेजी आई है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर सोमवार को NSE पर 2.02 फीसदी बढ़कर 2,549.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान शेयरों की कीमत 2,562.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी, जो इसका अब तब का सबसे ऊंचा स्तर है। अडानी एंटरप्राइजेज के करीब 7.44 लाख शेयरों में आज ट्रेडिंग देखी गई। वहीं पिछले एक महीने में देखें तो रोजाना औसतन करीब 12.33 लाख शेयर एक्सचेंज पर हाथ बदलते हैं।

स्टॉक एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर फिलहाल 370.41 के P/E (प्राइस-टू-अर्निंग्स) पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि इसका प्राइस-टू-बुक रेशियो 10.26 है। अधिक P/E रेशियो का मतलब है कि निवेशक इस शेयर के प्रति रुपये अर्निंग्स के मुकाबले अधिक पैसे देने को तैयार हैं क्योंकि उन्हें भविष्य में इससे अधिक कमाई होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें