Get App

Multibagger IT stock: 5 साल में 1896% का बंपर रिटर्न, क्या आपके पास है यह मल्टीबैगर स्टॉक?

पिछले एक महीने में Ceinsys Tech के शेयरों में करीब 27 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 206 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 280 फीसदी भाग चुके हैं। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 1,896 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 10:57 PM
Multibagger IT stock: 5 साल में 1896% का बंपर रिटर्न, क्या आपके पास है यह मल्टीबैगर स्टॉक?
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो आईटी स्टॉक Ceinsys Tech के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो आईटी स्टॉक Ceinsys Tech के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही मजबूत रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में आज 28 नवंबर को 0.45 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1479.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 2,417.25 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,588.60 रुपये और 52-वीक लो 333 रुपये है।

कैसे रहे Ceinsys Tech के तिमाही नतीजे

सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में Ceinsys Tech का रेवेन्यू सालाना आधार पर 54 फीसदी बढ़कर ₹90 करोड़ हो गया। इसके अलावा, EBITDA सालाना 71 फीसदी बढ़कर ₹17 करोड़ हो गया, जिसमें 18.67% का एबिटा मार्जिन था। कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही के दौरान ₹12 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर लगभग 149% अधिक है। इसके अलावा, कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन 13% रहा।

फोकस में हैं Ceinsys Tech के शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें