Multibagger stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो आईटी स्टॉक Ceinsys Tech के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही मजबूत रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में आज 28 नवंबर को 0.45 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1479.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 2,417.25 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,588.60 रुपये और 52-वीक लो 333 रुपये है।