Get App

Whirlpool के साथ नई डील पर 5% उछला मल्टीबैगर शेयर, 4 साल में 14 रुपये से ₹1000 पहुंच चुका है भाव

PG इलेक्ट्रोप्लास्ट ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसने व्हर्लपूल की ब्रांडेड सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनों के चुनिंदा मॉडलों को कॉन्ट्रैक्ट पर बनाने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस डील का असर व्हर्लपूल इंडिया के शेयरों पर भी देखने को मिला और मंगलवार को वे शुरुआती कारोबार में 3.5 फीसदी तक उछलकर 1,915.80 रुपये पर पहुंच गए

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 11:23 AM
Whirlpool के साथ नई डील पर 5% उछला मल्टीबैगर शेयर, 4 साल में 14 रुपये से ₹1000 पहुंच चुका है भाव
PG Electroplast से डील के बाद व्हर्लपूल इंडिया के शेयर भी 3.5 फीसदी तक उछल गए

PG Electroplast Shares: पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर आज 24 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक उछकर 1,000 रुपये के पार पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी व्हर्लपूल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर के बाद आया है। इस तेजी के साथ ही PG इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर का रिटर्न 2024 में 300 फीसदी को भी पार कर गया है। PG इलेक्ट्रोप्लास्ट ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसने व्हर्लपूल की ब्रांडेड सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनों के चुनिंदा मॉडलों को कॉन्ट्रैक्ट पर बनाने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस डील का असर व्हर्लपूल इंडिया के शेयरों पर भी देखने को मिला और मंगलवार को वे शुरुआती कारोबार में 3.5 फीसदी तक उछलकर 1,915.80 रुपये पर पहुंच गए।

समझौते के मुताबिक, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट अपनी रुड़की फैक्ट्री में व्हर्लपूल के लिए कुछ स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (SKUs) की मैन्युफैक्चरिंग करेगी। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट पहले से ही व्हर्लपूल के ब्रांडेड एयर कंडीशनर को बनाती है।

इससे पहले PG इलेक्ट्रोप्लास्ट ने पिछले महीने अफ्रीका की स्पाइरो मोबिलिटी के साथ साझेदारी में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग में उतरने का ऐलान किया था। इस सौदे के मुताबिक, यह भारत में स्पाइरो के इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए एक एक्सक्लूसिव मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर बन जाएगी।

PG इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर को कवर करने वाले 8 एनालिस्ट्स में से 6 ने इस शेयर को 'खरीदने' की सलाह दी है। वहीं एक ने इसे होल्ड करने की, जबकि एक एनालिस्ट्स ने इसे बेचने की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें