PG Electroplast Shares: पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर आज 24 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक उछकर 1,000 रुपये के पार पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी व्हर्लपूल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर के बाद आया है। इस तेजी के साथ ही PG इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर का रिटर्न 2024 में 300 फीसदी को भी पार कर गया है। PG इलेक्ट्रोप्लास्ट ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसने व्हर्लपूल की ब्रांडेड सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनों के चुनिंदा मॉडलों को कॉन्ट्रैक्ट पर बनाने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस डील का असर व्हर्लपूल इंडिया के शेयरों पर भी देखने को मिला और मंगलवार को वे शुरुआती कारोबार में 3.5 फीसदी तक उछलकर 1,915.80 रुपये पर पहुंच गए।
