Get App

Multibagger Stock: 5 साल में 16 गुना बढ़ा पैसा, मजबूत Q3 आंकड़ों के बाद लगा अपर सर्किट

Multibagger Stock: V2 रिटेल ने Q3FY25 में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी दी। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 58 फीसदी बढ़कर 590.9 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ग्रॉस मार्जिन 31.4 फीसदी से थोड़ा सुधरकर 32.1 फीसदी हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 25, 2025 पर 11:49 PM
Multibagger Stock: 5 साल में 16 गुना बढ़ा पैसा, मजबूत Q3 आंकड़ों के बाद लगा अपर सर्किट
Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो V2 Retail के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो V2 Retail के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा रिटर्न दिया है। यह देश की तेजी से बढ़ती वैल्यू रिटेल कंपनियों में से एक है। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। यह स्टॉक BSE पर 1840 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6363 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,950 रुपये और 52-वीक लो 318.75 रुपये है।

V2 Retail के तिमाही नतीजे शानदार

V2 रिटेल ने Q3FY25 में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी दी। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 58 फीसदी बढ़कर 590.9 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ग्रॉस मार्जिन 31.4 फीसदी से थोड़ा सुधरकर 32.1 फीसदी हो गया।

कंपनी का EBITDA सालाना 83 फीसदी बढ़कर 111.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन Q3 FY24 में 16.3 फीसदी से बढ़कर 18.9 फीसदी हो गया। तिमाही में PAT लगभग दोगुना बढ़कर 51.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो Q3 FY24 में 23.6 करोड़ रुपये की तुलना में 117 फीसदी की अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें