Get App

1 रुपये का शेयर 8 साल में बढ़कर ₹443 पर पहुंचा, बस ₹25,000 लगाकर लोग बन गए करोड़पति

Multibagger Shares: शेयर बाजार की दुनिया में ऐसी कई छोटी-छोटी कंपनियां है, जिन्होंने महज कुछ सालों में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। ऐसी ही एक कंपनी है, मैगेलैनिक क्लाउड लिमिटेड (Magellanic Cloud Ltd)। पिछले 8 सालों में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 40,000 पर्सेंट से भी अधिक का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 8:29 PM
1 रुपये का शेयर 8 साल में बढ़कर ₹443 पर पहुंचा, बस ₹25,000 लगाकर लोग बन गए करोड़पति
बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 44164-44270 और बड़ा रेजिस्टेंस 44394-44468/44571 पर है।

Multibagger Shares: शेयर बाजार की दुनिया में ऐसी कई छोटी-छोटी कंपनियां है, जिन्होंने महज कुछ सालों में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। हालांकि इसके बावजूद बहुत सारे निवेशक इन शेयरों के बारे में नहीं जानते हैं। ऐसी ही एक कंपनी है, मैगेलैनिक क्लाउड लिमिटेड (Magellanic Cloud Ltd)। पिछले 8 सालों में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 40,000 पर्सेंट से भी अधिक का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस दौरान लोगों के लगाए 1 लाख रुपये की वैल्यू 4 करोड़ रुपये से अधिक हो गई।

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर्स और कंसल्टिंग के क्षेत्र में कारोबार करने वाली मैगेलैनिक क्लाउड लिमिटेड के शेयर मंगलवार 3 अक्टूबर को बीएसई पर 0.99 फीसदी गिरकर 438.55 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से करीब 8 साल पहले, 22 जनवरी 2015 को इसके शेयर बीएसई पर महज 1 रुपये के प्रभावी भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह इस शेयर की कीमतों में तब से अबतक करीब 43,755% का रिटर्न दिया है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से करीब 8 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और आज तक उस निवेश को बनाए रखा होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 43,755% बढ़कर करीब 4 करोड़ 30 लाख रुपये हो गई होती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें