Get App

Multibagger Stock: इस एसएमई ने एक महीने में ही 200% से अधिक बढ़ा दी पूंजी, पिछले साल दिसंबर में हुआ था लिस्ट, आपने लगाए हैं पैसे?

Multibagger Stock: दिग्गज एसएमई की घरेलू मार्केट में पिछले महीने एंट्री हुई थी। एक महीने में ही इसने निवेशकों की जमकर चांदी कराई है। इसने आईपीओ निवेशकों की पूंजी 200 फीसदी से अधिक बढ़ाई है। आईपीओ को भी निवेशकों को शानदार रिस्पांस मिला था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 09, 2023 पर 2:28 PM
Multibagger Stock: इस एसएमई ने एक महीने में ही 200%  से अधिक बढ़ा दी पूंजी, पिछले साल दिसंबर में हुआ था लिस्ट, आपने लगाए हैं पैसे?
आईपीओ निवेशकों को Baheti Recycling के शेयर 45 रुपये में जारी हुए थे और अब तक यह 140 रुपये की ऊंचाई छू चुका है।

Multibagger Stock: एलुमिनियम रिसाइकलिंग कंपनी Baheti Recycling Industries के शेयरों की पिछले महीने घरेलू मार्केट में एंट्री हुई थी। महज एक महीने में ही इसने आईपीओ निवेशकों की पूंजी तीन गुने से अधिक बढ़ाया है। इसके शेयर पिछले साल 8 दिसंबर 2022 को NSE -SME पर लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 45 रुपये में जारी हुए थे और अब तक यह 140 रुपये की ऊंचाई छू चुका है। इसका मतलब हुआ कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी इस हाई लेवल पर 211 फीसदी बढ़ी थी। फिलहाल प्रॉफिट बुकिंग के चलते यह 123 रुपये के भाव (Baheti Recycling Share Price) पर है। इसके शेयरों का रिकॉर्ड निचला स्तर 90 रुपये है।

Baheti Recycling IPO को मिला था दमदार रिस्पांस

बहेसी रिसाइकलिंग का 12.42 करोड़ रुपये का आईपीओ 28 नवंबर से 30 नवंबर 2022 के बीच खुला था। कंपनी के शेयर 45 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। 8 दिसंबर को लिस्टिंग के दिन यह 114 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। लिस्टिंग के दिन यह 120 रुपये के भाव पर खुला था और 126 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें